
जनपद पंचायत कवर्धा के क्षेत्र क्रमांक 13 का आरक्षण अनारक्षित मुक्त, जनपद सदस्य के लिए नीतू शर्मा ने ठोकी दावेदारी, महिलाओं और युवाओं में उत्साह का माहौल
कवर्धा। जनपद पंचायत कवर्धा के आरक्षण सूची जारी होने के बाद क्षेत्र क्रमांक 13 अब आरक्षण अनारक्षित मुक्त हो गया है। इस अवसर पर क्षेत्र की लोकप्रिय और सामाजिक कार्यों में सक्रिय महिला नेता नीतू शर्मा ने क्षेत्र क्रमांक 13 के जनपद पंचायत सदस्य के लिए अपनी दावेदारी का ऐलान किया है। नीतू शर्मा अपने संघर्षशील स्वभाव और समाज सेवा के प्रति समर्पण के लिए क्षेत्र में जानी जाती हैं।
नीतू शर्मा ने अपनी प्राथमिकताओं को साझा करते हुए कहा कि वह क्षेत्र के समग्र विकास और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा, “मेरा उद्देश्य जनता की समस्याओं को दूर करना और शिक्षा, स्वास्थ्य तथा रोजगार के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाना है। मैं विकास की ऐसी मिसाल कायम करना चाहती हूं, जिससे हमारा क्षेत्र आगे बढ़ सके।”
क्षेत्र क्रमांक 13 के अंतर्गत आने वाले गांवों जैसे धमकी, कुटली, जिन्दा और भेदली में नीतू शर्मा की उम्मीदवारी को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। स्थानीय निवासी और महिलाओं का कहना है कि नीतू शर्मा के नेतृत्व से क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी। धमकी गांव की मालती ठाकुर, रईमुन साहू, मोती साहू, रामेश्वर साहू और भिकुटिया के महेश साहू ने कहा, “नीतू शर्मा जैसी जनसेवा के लिए समर्पित महिला को मौका मिलना हमारे क्षेत्र की खुशकिस्मती है। उन्होंने हमेशा लोगों के साथ खड़े होकर उनकी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया है।”
महिलाओं और युवाओं के बीच उनकी बढ़ती लोकप्रियता यह दर्शाती है कि नीतू शर्मा को जनता का मजबूत समर्थन प्राप्त है। उनकी सादगी और मेहनत की छवि ने क्षेत्र के लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है।
इस बार के चुनावों में क्षेत्र क्रमांक 13 से नीतू शर्मा की उम्मीदवारी ने नई उम्मीदें और संभावनाओं को जन्म दिया है। जनता का मानना है कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र में विकास और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली राजनीति को बढ़ावा मिलेगा।