कवर्धाछत्तीसगढ़

वनांचल की दिव्यांग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को उपमुख्यमंत्री ने प्रदान की स्कूटी

सुनीता बोली ट्रायसायकल के पैडल ओटते दुखता था हाथ, स्कूटी के रूप में मुझे नया हौसला मिला है

वनांचल की दिव्यांग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को उपमुख्यमंत्री ने प्रदान की स्कूटी

सुनीता बोली ट्रायसायकल के पैडल ओटते दुखता था हाथ, स्कूटी के रूप में मुझे नया हौसला मिला है

कवर्धा/ 26 नवम्बर 2025। जन्म से दिव्यांग वनांचल गांव धामिनडीह की आदिवासी युवती सुश्री सुनीता धुर्वे रोज अनेक कठिनाइयों के बाद भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के तौर पर गांव की सेवा करते हुए आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रही हैं, उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा के विधायक विजय शर्मा ने विधायक कार्यालय कवर्धा में उन्हें स्कूटी प्रदान कर बड़ा हौसला दिया है। सुनीता ने गत 16 नवम्बर को रेंगाखार पहुंचे शर्मा को अपनी शारीरिक स्थिति और दैनिक जीवन की कठिनाइयों से अवगत कराते हुए स्कूटी दिलाने के लिए एक आवेदन सौंपा था। ठीक 10 दिन बाद ही उन्हें नई स्कूटी मिल गई।

आज कवर्धा विधायक कार्यालय में उपमुख्यमंत्री व कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने जब स्कूटी प्रदान की तो सुनीता धुर्वे की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सुनीता ने कहा कि वे जन्म से ही दिव्यांग हैं और अपने पैरों से चलने में अक्षम हैं। विगत 9 वर्षों से विकासखंड बोड़ला के ग्राम धामिनडीह में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें अपने कार्य करते वक्त आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता था। जहां किसी योजना की रिपोर्टिंग हो या कोई मीटिंग उन्हें गांव से 40 किमी की दूरी पर स्थित चिल्फी परियोजना कार्यालय तक दूसरों की सहायता से जाना पड़ता था। एक महिला होने के नाते सहायता के लिए दूसरों पर निर्भर रहना उनके लिए चुनौतीपूर्ण हो गया था, जिससे समय पर कार्य संपादन भी प्रभावित होता था। पहले ट्रायसायकल मिली थी, लेकिन लंबा सफर करने में परेशानी होती थी। लेकिन अब स्कूटी मिलने से यह कठनाई दूर हो जाएगी।

भावुक होते हुए सुनीता ने कहा कि, 16 नबम्बर को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जब रेंगाखार जंगल में आए थे, तब मैंने उन्हें अपनी व्यथा बताई। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने मेरी बातों को गंभीरता से सुना। मैं कुछ मांगती उसके पहले ही उन्होंने अधिकारी से चर्चा कर मुझे सहायक उपकरणों सहित स्कूटी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आज उन्होंने मुझे स्कूटी प्रदान कर दी। मैं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की बहुत आभारी हूँ जो उन्होंने संवेदनशीलता दिखाते हुए मुझे तुरंत सहयोग किया, जिससे अब मैं कहीं भी बिना किसी समस्या के आ जा सकती हूं और अपना काम भी और बेहतर तरीके से कर सकती हूं।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की संवेदनशील पहल से बीते दो वर्षों में कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के 100 से अधिक दिव्यांगजनों को पेट्रोल चलित स्कूटी का वितरण किया जा चुका है। स्कूटी पाने वाले दिव्यांगजन अब दैनिक कार्यों, शिक्षा, रोजगार एवं सामाजिक गतिविधियों में अधिक सहजता और आत्मविश्वास के साथ सहभागिता कर पा रहे हैं।

दसरू और संतु के जीवन में आई खुशहाली 

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ग्राम जोकपानी के निवासी दसरू सिंह मरकाम को इलेक्ट्रिक ट्रायसाइकल भेंट कर उनकी जिंदगी में नई ऊर्जा और खुशियां भर दीं। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम झुरगी दादर निवासी संतु बैगा को बैसाखी प्रदान किया। दिव्यांगजन की आँखों में खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने कहा कि यह उपहार उनके लिए केवल वाहन नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की राह का नया कदम है। दिव्यागजनों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि शासन की यह पहल उनके सपनों को नई उड़ान देने वाली है।

Nohar Das Manikpuri

Founder/Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button