कवर्धाछत्तीसगढ़

वर्क ऑडर के डेढ़ साल बाद भी नहीं बना वार्ड क्रमांक 08 का डबरी तालाब, दीपक ठाकुर करेंगे जल सत्याग्रह

वर्क ऑडर के डेढ़ साल बाद भी नहीं बना वार्ड क्रमांक 08 का डबरी तालाब, दीपक ठाकुर करेंगे जल सत्याग्रह

पूर्व सरकार ने तालाब सौन्दरीकरण व मरम्मत के लिए दिए थे 20 लाख रुपये, पर नगर पालिका नहीं कर रही निर्माण

कवर्धा/शंकर नगर वार्ड क्रमांक 08 स्थित डबरी तालाब की सौन्दरीकरण व मरम्मत, गहरीकरण की मांग वार्डवासियों द्वारा वर्षों से किया जा रहा है, लेकिन नगर पालिका द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था। लेकिन लगातार मांग को देखते हुए पिछली सरकार ने वार्ड 08 स्थित डबरी तालाब के मरम्मत, मेड बंधान व सौन्दरीकरण के लिए लगभग 20 लाख रुपये की स्वीकृति दी थी। स्वीकृति मिले करीब डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी डबरी तालाब निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। इससे वार्डवासी अधिक नाराज है।

शंकर नगर वार्ड क्रमांक 08 के दीपक ठाकुर ने बताया कि वार्डवासियों की मांग पर पूर्व सरकार ने तालाब निर्माण के लिए लगभग 20 लाख रुपए स्वीकृत किये थे। इसके बाद आचार सहिंता लग गया। आचार संहिता के बाद भी वर्तमान सरकार व नगर पालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 08 के तालाब का कार्य करने कोई ध्यान नही दे रही है। जबकि इस तालाब में 3 वार्ड के हजारों लोग निस्तारी करते है। दुर्गा पूजा, गणेश विसर्जन सहित सुखदुख में ही इस तालाब की जरूरत पड़ती है। इसके बाद भी तालाब निर्माण पर नगर पालिका कोई ध्यान नहीं दे रही है। इससे नाराज वार्डवासियों ने मंगलवार दिनांक 17 दिसम्बर को तालाब के पास धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपेंगे और यदि तालाब निर्माण आरंभ नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करने बाध्य होने मजबूर होंगे। वार्ड के लोगो ने अनुविभागीय अधिकारी व नगर पालिका को ज्ञापन सौपकर निर्माण कार्य जल्द कराने और आंदोलन की सूचना देते हुए ज्ञापन सौपा है।

ढेड़ साल पहले हुआ वर्क ऑडर

वार्डवासी हेमंत ठाकुर, भेला श्रीवास, आदित्य शर्मा, दिलेश्वर, प्रवीण साहू, शंकर कहार सहित वार्डवासियों ने बताया कि करीब 20 लाख रुपये राशि मिलने के बाद भी नगर पालिका तालाब मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रही है जबकि 26 जून 2023 को इस तालाब के लिए ठेकेदार को वर्क ऑडर भी जारी कर दिया गया है। इसके बाद भी नगर पालिका की लापरवाही के कारण ठेकेदार मनमानी करते हुए तालाब निर्माण पर ध्यान नहीं दे रही है।

तालाब के मेड काटकर बस स्टॉप

नगर पालिका इतनी लापरवाह हो चुकी है कि जहाँ कभी स्कूल बस नही जाता और न ही कोई बच्चे वहां पर रहते है ऐसे स्थान पर तालाब का मेड काटकर बस स्टॉप बनाया है। जिसके विरोध भी वार्डवासियों ने किया था, लेकिन कुछ नहीं काम रोकने के बाद नगर पालिका मनमानी करते हुए तालाब के मेड को काटकर बस स्टॉप बना फिये है और अब शराबी व असमाजिक तत्व के लोग तालाब में गंदगी फैला रही है। तालाब निर्माण करना छोड़ तालाब को खत्म करने का प्रयास नगर पालिका कर रही है सहित 5 सूत्रीय मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व जल सत्याग्रह वार्डवासियों द्वारा मंगलवार को किया जाएगा।

Nohar Das Manikpuri

Founder/Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button