कवर्धाछत्तीसगढ़

नगर पंचायत बोड़ला मे डाकघर ब्राँच ऑफिस को उपडाकघर बनाने सौपा ज्ञापन 

नगर पंचायत बोड़ला मे डाकघर ब्राँच ऑफिस को उपडाकघर बनाने सौपा ज्ञापन 

बोड़ला / नगर पंचायत बोड़ला मे डाकघर का शाखा है जिसे उपडाकघर बनाने के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के द्वारा जिलाधीश के नाम जिलाधीश कार्यालय मे ज्ञापन सौपा गया। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि हमारे जिला कबीरधाम मे बोड़ला सबसे बड़ा विकासखंड है, यह तहसील भी है उसके बावजूद यहां सिर्फ डाकघर का शाखा है जबकि सहसपुर लोहारा, पंडरिया, दशरंगपुर मे उपडाकघर है अभी तक बोड़ला मे उपडाकघर हो जाना था।

डाकघर की शाखा होने की वजह से अधिकांश कार्य नही हो पाता है क्षेत्रवासी भटकते रहते है। बोड़ला विकासखंड तहसील का मुख्यालय है यहाँ उपडाकघर की अत्यंत आवश्यक है इस विषय पर जिलाधीश को शीघ्र ही निर्णय लेकर उपडाकघर बनाया जाना चाहिए। उक्त ज्ञापन देते वक़्त बिहारी पटेल,वसीम सिदक्की, अनिल निर्मलकर, नेतराम यादव, भागवत पटेल, मोती टेकाम, दलिचंद ओगरे सहित जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Nohar Das Manikpuri

Founder/Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button