ग्राम पंचायत बामी में पं. विवेक मिश्रा के जस गीतों की प्रस्तुति 14 अक्टूबर को
कवर्धा/सहसपुर लोहारा विकासखण्ड स. लोहारा के ग्राम पंचायत बामी में शारदीय नवरात्र, विजय दशमी पर्व के उपलक्ष में सोमवार 14 अक्टूबर को विजयदशमी के तीसरे दिन छत्तीसगढ़ के सुप्रसीद्ध लोकगायक पंडित विवेक मिश्रा के जस गीत कार्यक्रम का रंगारंग आयोजन ग्राम सरपंच जामबाई टोपसिंह साहू, पंचगण, दुर्गा सेवा समिति समस्त ग्रामवासियों के द्वारा किया गया है। टोपसिंह साहू ने बताया कि काफी प्रयासों के बाद दशहरा उत्सव के लिए पंडित विवेक मिश्रा का कार्यक्रम मिला है। उन्होने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम को सफल. बनाने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकार जस गीत गायक पंडित विवेक मिश्रा अपने सुप्रसिद्ध जस गीत, सोलह सिंगार करके, मोला बेटा कहिके बुला ले महामाईमोर दुर्गा दुलवरिन तंय पहुना बन के आये, दीवाना हूं दीवाना श्री राम का मैं दीवाना जैसे सुप्रसिद्ध जस गीत व देवी भजनों से सोमवार 14 अक्टूबर को अपने जस गीतों की प्रस्तुति ग्राम पंचायत बामी में देंगे।