जिले में गांधी जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित
कवर्धा/ 01 अक्टूबर 2024। छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर गोपाल वर्मा ने गांधी जंयती के अवसर पर 02 अक्टूबर को जिले के देशी कम्पोजिट मदिरा दुकानएवं विदेशी मदिरा दुकान तथा मद्य भण्डागार को पूर्णतः बंद रखने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया है। कलेक्टर वर्मा ने शासन के निर्देश बिंदु 16(16.1) के अंतर्गत जिले के देशी कम्पोजिट मदिरा दुकान एवं विदेशी मदिरा दुकान तथा समस्त मदिरा दुकानों से संलग्न अहाता को 02 अक्टूबर को बंद रखने के निर्देश दिए है। इस अवधि में मदिरा का संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।