पुलिस ने किया कोटवार मर्डर का खुलासा
बेमेतरा/ ग्राम बेलतरा के कोटवार मिस्ट्री मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी, महज 12 घंटे में आरोपी बाप-बेटा को बेनकाब कर हिरासत में लिया है। आरोपी बेलतरा निवासी संतोष मानिकपुरी (50) एवं उनका पुत्र ज्वाला मानिकपुरी (30) ने आपसी रंजिस के चलते ही कोटवार रोहित दास को मौत के घाट उतारा है।
ऐ था मामला–
थाना थान-खम्हरिया अंतर्गत गुरुवार को ग्राम बेलतरा के कोटवार रोहित दास की लाश कोटवारी जमीन में बने कृषि फार्म हाऊस के छत पर बुधवार रात्रि के दरम्यान मिली। इस घटना बाद गांव में सनसनी फैल गई, घटना के सूचना पर थान खम्हरिया पुलिस मौके पर पहूंची। इसके बाद डाग स्क्वाड एवं फारेंसिक की टीम घटना स्थल पहुंच कर बारिकी से प्रारंभिक जांच व संदेहियों से कड़ी पुछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबुला।
घात लगा बैठे थे आरोपी–
आरोपीयों को पहले से पता था मृतक कोटवार रोहित दास शाम को अपने कृषि खेत देखने नियमित आया करते थे, इसी का फायदा उठाकर घात लगाकर पहले से रोहित का इंतजार में छुपकर बैठे थे, जैसे ही रोहित मकान के छत पर बैठ गया। आरोपियों ने पिछे से अचानक हमला कर दिया, वार इतना भयानक था की मृतक उठ नही पाया। फिर बारी-बारी से खंजर दागे।
टेंक के पास छुपाए खंजर–
आरोपी संतोष और ज्वाला ने वारदात को अंजाम देने के बाद बड़ी चलाकी से रात के अंधेरे में प्रयुक्त धारदार छूरी व परसा को घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर व अपने घर से 400 मीटर की दूरी पर एक टेंक के समिप छुपाकर रखा था। पुलिस के पुछताछ में आरोपी के बताए स्थान से घटना में प्रयुक्त खंजर को बरामद कर लिया है, वही दोनों आरोपी रिमाण्ड पर है।
हत्या की ऐ रही वजह–
पुलिस से मिली जानकारीनुसार ज्वाला को अपने पत्नि और रोहित के बीच में नाजायज संबंध का शक था। हालाकिं आज से करीब छ: माह पहले आरोपी संतोष की बहू व ज्वाला की पत्नि इंदू मानिकपुरी(26) होली के दुसरे दिन 26 मार्च को घर में किटनाशक दवाई सेवन किया, जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद आरोपी संतोष व ज्वाला मानिकपुरी मृतक रोहित दास से रंजिश रखता था। इसी वजह से रोहित दास को दर्दनाक मौत के नीद में सुला दिया।