कवर्धाछत्तीसगढ़

धर्मनगरी कवर्धा में निकली माता रानी की चुनरी यात्रा,51 मीटर लम्बी चुनरी से हुआ जगदम्बा का श्रृंगार,सिंदुरार्चन

धर्मनगरी कवर्धा में निकली माता रानी की चुनरी यात्रा,51 मीटर लम्बी चुनरी से हुआ जगदम्बा का श्रृंगार,सिंदुरार्चन

कवर्धा /कवर्धा धर्मनगरी में माँ दुर्गा हर रूप में विराजमान है ऐसे में नवरात्र के पावन पर्व में माँ की आराधना हेतु बाबा श्री महाकाल भक्त मंडल ने विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी चुनरी यात्रा निकाली ।
बाबा श्री महाकाल भक्त मंडल द्वारा 51 मीटर लम्बी चुनरी के साथ चुनरी यात्रा निकाली गई जो कि माँ महामाया मंदिर से निकल कर माँ विंध्यवासिनी मंदिर पहुची।

आयोजन समिति के विकाश केशरी ने बताया कि हमारे धर्मनगरी की विशेषता रही है कि हमारे यहां हर त्यौहार बड़े ही उत्साह से मनाए जाते है और मातारानी के आराधना के इस महापर्व में हमने यह यात्रा मां की आराधना हेतु निकाली थी,जो कि माँ महामाया मंदिर में विधिवत पूजन एवं माता को सिंदुरार्चन करके जयकारों के साथ आरंभ हुआ।
रास्ते भर मे जसगीत में झूमते हुए यह यात्रा माँ विंध्यवासिनी मन्दिर पहुँची जहाँ मातारानी को 51 मीटर लम्बी चुनरी अर्पित की गई एवं सिंदुरार्चन करके सर्वजन कल्याण का निवेदन किया गया।

 

सर्वजन कल्याण की भावना से निकली यात्रा

विकाश ने बताया कि कवर्धा धर्मनगरी में माँ दुर्गा हर रूपों में विराजमान है और माता रानी से हमने सर्वजन कल्याण का संकल्प लेकर यह यात्रा निकाली है।
धर्मनगरी कवर्धा की जनता हमेशा रोगमुक्त रहे,सुख-शांति से रहे यही मनोकामना लेकर हमने यह कार्यक्रम किया है।

 

बिना डीजे-धुमाल की यात्रा,बनी चर्चा का विषय

चुनरी यात्रा के कार्यक्रम में डीजे-धुमाल न लगाकर परम्परागत वाद्य यंत्रों के साथ जसगीतो मे झूमते हुए यात्रा सम्पन्न हुई।

माँ विंध्यवासिनी मंदिर पहुँचकर यात्रा में शामिल रहे सदस्यों ने जसगीत गाया जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।

 

51 मीटर लंबी चुनरी से हुई यात्रा

गत वर्ष प्रारंभ की गई इस चुनरी यात्रा में 31 मीटर लम्बी चुनरी का उपयोग किया गया था।

इस वर्ष 51 मीटर चुनरी से माता का श्रृंगार किया गया।

विकाश ने कहा कि आने वाले समय मे इसमें बढ़ोतरी करते हुए भव्यतम रूप से माँ की आराधना हेतु चुनरी यात्रा निकालेंगे।

 

उक्त कार्यक्रम में महामाया मंदिर के पुजारी श्री सुमित भारद्वाज के साथ बाबा श्री महाकाल भक्त मंडल के सुधीर केशरवानी,आकाश यदु,नीरज चंद्रवंशी,प्रशांत मिश्रा,शुभम शर्मा,अभिषेक आमदे,निमेश चंद्रवंशी,अनुराग साहू,अविनाश गुप्ता,करन सिंग धर्मी,अंकित देवांगन,सौरभ आमदे,राजा झरिया,आनंद साहू,विवेक जायसवाल,बृजेश चंद्रवंशी,अक्षय केशरी,सतीश झरिया,अमन राजपूत,अतुल पाण्डेय,ओंकार झरिया,रुपेश चंद्रवंशी ,मनीष चंद्रवंशी,शिवा साहू,विकाश चन्द्रवंशी,अमन बर्वे,गौरांश पाल,लोकेश जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव,चिराग यादव, वैभव शर्मा, युवराज चंदेल,ओम प्रकाश चंद्रवंशी,पंकज साहू,अमन केसरवानी,अनमोल राजपूत, महेंद्र चंद्रवंशी,श्रेयांक चंद्रवंशी, विनीत चंद्राकर,प्रांजल यादव एवं लोकेश जायसवाल समेत ग्राम छाँटा झा से आये युवा जसगीत टीम सहित बड़ी संख्या में माताएँ बहने श्रद्धालु शामिल हुए ।

Nohar Das Manikpuri

Founder/Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button