21 सौ दीपो से जगमगाएगा मां पताल भैरवी प्रांगण,पेड़ संरक्षण, भविष्य संरक्षण होगा थीम
कवर्धा /धर्मनगरी कवर्धा में नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है। मंदिरों में भक्तो का तांता लग रहा है। जगह जगह ऊंचे पंडाल के साथ साथ माता रानी की अदभुत मूर्तियां विभिन्न समिति द्वारा विराजित की गई है।
हरितिमा टीम व कवर्धा जंक्शन परिवार होंगे मुखातिथि
बता दे कवर्धा में बड़े धूमधाम के साथ नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस अवसर पर राजमहल कॉलोनी स्थित डडसेना भवन आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के सामने नवरात्र के पंचमी दिनाक 7 अक्टूबर को 21 सौ दीप जलाकर मातारानी की महाआरती की जायेगी। इन दीप के माध्यम से (पेड़ संरक्षण, भविष्य संरक्षण) थीम पर पंडाल प्रांगण में विशाल छवि उकेर दीप जलाकर जागरूक किया जाएगा।
मां पताल भैरवी प्रांगण में 6.30 बजे कार्यक्रम का होगा शुभारंभ
नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा विराजित मां पताल भैरवी रूपी कवर्धा नगर की बड़ी मां काली के पंचमी महाआरती कार्यक्रम में हरितिमा टीम व कवर्धा जंक्शन परिवार मुख्य अतिथि के रूप में समिति होंगे। समिति के सदस्यो ने बड़ी संख्या में कवर्धावासियो के सम्मिलित होने की अपील की है। कार्यक्रम का समय शाम 6:30 बजे से प्रारंभ होगा। 7 बजे महाआरती प्रारंभ होगी। महाआरती पश्चात मां पताल भैरवी प्रांगण में मोहल्लेवासी परिवार के प्रत्येक सदस्य के नाम पर दीपदान कर दीप प्रज्वलित करने समिति ने अपील की है।
साढ़े 14 फीट ऊंची मूर्ति है विराजित
ज्ञात हो कि नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा जिले की सबसे ऊंची साढ़े 14 फीट ऊंची मां पताल भैरवी की मूर्ति विराजित की गई। जिसे देखने लोगो का हुजूम लग रहा है।