
जंगल में जुआ अड्डे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कवर्धा / कबीरधाम जिले में अवैध जुआ गतिविधियों पर पुलिस का एक और बड़ा एक्शन सामने आया है। जंगल में बने जुआ अड्डे पर दबिश की भनक लगते ही सभी जुआरी मोटरसाइकिलें छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने मौके से 14 मोटर साइकिलें जप्त की हैं।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों और एसडीओपी बोड़ला के पर्यवेक्षण में थाना बोडला की टीम ने छुही नाला किनारे जंगल में चल रही जुआ गतिविधि पर छापा मारा।
पुलिस टीम के पहुंचते ही जुआ खेल रहे लोग जंगल की ओर भाग निकले। मौके से कोई जुआरी नहीं मिला, लेकिन चारों तरफ खड़ी 14 मोटरसाइकिलें जुआ गतिविधि की पुष्टि कर रही थीं।
पुलिस ने ग्रामीणों को बुलाकर तस्दीक कराई, लेकिन कोई भी मोटरसाइकिल का दावा करने नहीं पहुंचा। सभी वाहन संदिग्ध माने जाते हुए गवाहों के समक्ष जप्त कर थाने लाए गए






