गणेश पंडाल समिति के प्रमुखों की थाना प्रभारी ने ली बैठक, कहा कानून के निर्देशों का करें पालन
कबीरधाम जिले के पुलीस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देश पर थाना प्रभारी पिपरिया कमलाकांत शुक्ला ने नगर सहित अंचल के दर्जनों ग्रामों के गणेश पंडाल समिति के सदस्यो की बैठक की और शान्ति व कानून के निर्देशों का पालन करने को कहा।
थाना प्रभारी ने गणेश पंडाल समिति के सदस्यो को कहा की वह रात्रि में दस बजे के बाद डीजे न बजाए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार रात्रि में दस बजे के बाद डीजे बजाने वाले के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी साथ ही उन्होने समिति के सदस्यो को समझाते हुए कहा की वह शराब पीकर गणेश जी का विसर्जन ना करें विर्सजन को लेकर नगर में एक रूट तयार की जाएगी रूट के अनुसार ही गणपती विर्सजन करे ताकि आम नागरिकों को नगर में किसी भी तरह से परेशानी न हो साथ ही उन्होने यह भी कहा कि विर्सजन के समय कोई भी पंडाल समिति का सदस्य किसी प्रकार से दूसरे समिति सदस्य से विवाद न करें अगर कोई भी व्यक्ति विवाद खड़ा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी उन्होने कहा कि भगवान गणेश साल में एक बार आते हैं और दस दिनों तक हमारे बीच रहते हैं इस कारण हम सभी को धूम धाम से इस त्यौहार को मनाना चाहिए न कि किसी प्रकार के विवाद के साथ , थाना प्रभारी की बात से सभी गणेश पंडाल समितियो के सदस्यगण सहमत हुए और कानून के दायरे में रहकर गणपती उत्सव मनाने की बात कही उक्त बैठक में थाना प्रभारी कमलाकांत शुक्ला व गणेश पंडाल समिति के सदस्यो के साथ थाना पिपरिया के समस्त स्टाफ मौजूद रहे l