कबीरधाम जिले में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है, पति ने पत्नी को शील(पत्थर) को सर में पटक कर की हत्या
कवर्धा/छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है । अभी वर्तमान में जहा लोहारीडीह का मामला पूरी तरह शांत भी नहीं हो पाया है की कवर्धा से फिर एक हत्या की खबर निकलकर सामने आ रही है । हत्यारे ने शील बट्टे से मार कर बिमला बाई की हत्या कर दी और खुद के पेट पर पत्ती मार लिया , घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामला कायम कर लिया गया है , वही आरोपी जिस ने खुद को पत्ती अपने पेट में मारा था उसका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है ।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला इस तरह से है
सर दिनांक 16/9/24 के दरमियानी रात्रि थाना क्षेत्र के गंगा नगर वार्ड नंबर 07 निवासी मृतिका बिमला भट्ट पति शंकर भट्ट उम्र 65 साल निवासी वार्ड नंबर 07 गंगानगर कवर्धा थाना कवर्धा रात्रि में किसी पारिवारिक कारण से आपस में लड़ाई झगड़ा हुए है, और घर रखे शील(पत्थर) को सर में पटक कर हत्या कर। दिया है।
आरोपी पति शंकर भट्ट उम्र करीबन 70 वर्ष घटना के बाद स्वयं को ब्लेड से पेट में काट कर चोट पहुंचाने का कोशिश किया है जिसको इलाज हेतु जिला हॉस्पिटल रवाना किया गया है।
FSL यूनिट को मौके पर बुलाई गईं घटना स्थल को शील कर दिया गया है सर, घटना स्थल और आसपास लोगो की आवाजाही बंद की गई है, पर्याप्त सुरक्षा बल लगाई गई है,घटना की विस्तृत जांच की जा रही हैं।