भुवन साहू ने चिकित्सा सेवा के लिए किया अपना देहदान, नेक कार्य के लिए डॉ खरसान ने जताया आभार
कवर्धा। कबीरधाम जिले के लोहारा खंड के चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय खरसन के समक्ष कुटकी पारा निवासी 60 वर्षीय भुवन लाल साहू ने चिकित्सा सेवाओं के लिए अपना देह दान किया है। यह एक महत्वपूर्ण और अनुकरणीय कदम है, जिससे चिकित्सा शिक्षा और शोध के क्षेत्र में योगदान होगा।
भुवन लाल साहू ने बताया कि वे अपने रिश्तेदार को लेकर बनारस गए थे, जो संभवतः उनके देह दान के निर्णय में प्रेरक कारण हो सकता है। उनका यह निर्णय समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत है और चिकित्सा जगत में भी इसका सकारात्मक प्रभाव होगा।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय खरसन ने भुवन लाल साहू के इस नेक कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है। डॉ. खरसन ने इस बात पर जोर दिया कि देहदान जैसे महान कार्य से चिकित्सा शिक्षा और शोध को बढ़ावा मिलेगा, जिससे भविष्य में कई लोगों की जान बचाई जा सकेगी। भुवन लाल साहू का यह निर्णय समाज में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करता है, जो दूसरों को भी इस दिशा में प्रेरित करेगा।