
ग्राम पंचायत गुढ़ा- बूथ क्रमांक 261 में मनाया भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती एवं सुशासन दिवस।
कवर्धा / गुड़ा/आज दिनांक 25 दिसंबर 2024 को भाजपा इंदौरी मंडल के ग्राम पंचायत गुढ़ा बूथ क्रमांक 261 में राष्ट्रवाद के प्रेरणा, सुशासन के संवाहक, पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर सभी ने यह शपथ भी लिया कि हम सभी सत्य निष्ठा से प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहेंगे और शासन को अधिक पारदर्शिता, सहभागीय, जनकल्याण केंद्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। प्रदेश की नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। सभी ने ऐसा शपथ लेकर सुशासन दिवस मनाया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री एवं शक्ति केंद्र संयोजक कृष्णा साहू , ग्राम सरपंच अश्वनी कपिल साहू , पूर्व मंडल महामंत्री चतुर साहू , हायर सेकेंडरी स्कूल अध्यक्ष नीलू धुर्वे जी, बूथ अध्यक्ष रोहित साहू, धर्मेंद्र रात्रे , रघुनाथ सिन्हा, ग्राम कुआं सरपंच मन्नू धुर्वे , मनोहर धुर्वे , सुशील जोशी , गौकरण साहू , मोहन गुप्ता , जगदीश साहू , चोवाराम यादव, जयराम निर्मलकर , योगेश रात्रे , मोहित सिन्हा , शत्रुघ्न साहू सहित सभी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।