विधायक यशोदा वर्मा राजनांदगांव मानिकपुरी पनिका समाज के जिला अध्यक्ष स्व. साहेब दास मानिकपुरी के दशगात्र में शामिल हुए
विधायक यशोदा वर्मा राजनांदगांव मानिकपुरी पनिका समाज के जिला अध्यक्ष स्व. साहेब दास मानिकपुरी के दशगात्र में शामिल हुए।
खैरागढ़। विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घुमर्रा में मानिकपुरी पनिका समाज राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष एवम कोटवार संघ दुर्ग संभाग के अध्यक्ष स्व. श्री साहेब दास मानिकपुरी के शोक कार्यक्रम में शामिल हुए ।
खैरागढ़ विधानसभा के ग्राम घुमर्रा में सतलोकवासी श्री साहेब दास मानिकपुरी के दशगात्र कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा शामिल हुए एवम तैल चित्र पर श्री फल पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
तत्पश्चात विधायक यशोदा वर्मा शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना प्रगट की.
तथा साथ में स्वपआहार कर ग्राम वासियों से मुलाकात की और हाल चाल जाना।
स्वर्गीय साहेब दास मानिकपुरी शिक्षक रूपेंद्र दास मानिकपुरी, शिक्षक मनेश्वर दास मानिकपुरी के पिता थे।
विधायक वर्मा के साथ सरपंच सुरेखा चंदन जंघेल,उपसरपंच धनजय वर्मा,रंजित वर्मा,पंडित राजेन्द्र तिवारी, कमलेश साहू, मनोहर वर्मा,एवम प्रदेश स्तर के सामाजिक जन भारी संख्या में उपस्थित रहे।तथा ग्राम घुमर्रा के समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।