Uncategorized
बाड़ी में जहरीले सांप के काटने से किसान की मौत
मक्का तोड़ने गया था इसी दौरान जहरीले सर्प ने उसे डस लिया
राजनांदगांव / वनांचल के ग्राम भावे में सर्पदंश से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम भावे निवासी साधुराम टेकाम पिता फुलसिंह (35 वर्ष) अपने घर के पास बाड़ी में मक्का तोड़ने गया था। इसी दौरान जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। सर्पदंश के बाद युवक ने पास में काम कर रहे परिजन को मदद के लिए आवाज दी। जहरीले सर्प के विष के प्रभाव के कारण वह थोड़ी ही देर में बेहोश हो गया। परिजन ने आनन-फानन में साधुराम को चार पहिया वाहन से खैरागढ़ सिविल अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक साधुराम अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। पत्नी सहित उसके चार मासूम बच्चे हैं। पंचनामा कर मर्ग कायम किया है।