लोहारीडीह में हुए हत्याकांड और जेल में बंद प्रशांत साहु की मौत को लेकर कांग्रेस ने आज प्रदेश बंद का आह्वान किया था जो पूरे जिले में बंद देखने को मिला।
कवर्धा / जिले के बोडला विकासखण्ड के थाना रेंगाखार अंतर्गत लोहारीडीह में हुए हत्याकांड और जेल में बंद प्रशांत साहु की मौत को लेकर कांग्रेस ने आज प्रदेश बंद का आहवान किया था जो पूरे जिले में देखने को मिला हालांकि साहु समाज ने अपना समर्थन नहीं दिया । वही कवर्धा में चेंबर ऑफ कामर्स ने भी बंद का समर्थन नहीं दिया लेकिन दुकानें बंद रहा ।
बंद करने टीम के निकली शिमा अनंत
छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर जिला कांग्रेस के साथ महिला कांग्रेस की टीम भी सड़कों पर उतरी कवर्धा बंद करवाने के लिए साथ में निकली हुई थी। जिला अध्यक्ष शिमा अनंत की टीम सुबह से ही बंद को सफल बनाने में जुटी रही । पंडरिया से आनंद सिंह की टीम , बिरेंद्र जांगड़े सहित पूरे कांग्रेस शांति पूर्ण तरीके से व्यापारियों से निवेदन करते दिखाई दिए ।
पूरा जिला में दिखा बंद का असर
कबीरधाम जिला मुख्यालय सहित नगर पालिका पंडरिया , पांडातराई , पोड़ी , बोडला ,पिपरिया ,सहसपुर लोहारा, दशरंगपुर सहित सभी जगह पर बंद का असर दिखाई दिया । सभी दुकानें बंद रहे । लोगो ने दिल दहलाने वाली लोहारीडीह हत्याकांड के जिम्मेदार अधिकारियो कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही को लेकर स्वापूर्त बंद कर समर्थन दिए हैं।